परंपराओं को तोड़ते हुए एक 55 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला ने राज्य के पंचमहल जिले में अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। मंगलवार को गोधरा तालुका के धनोल गांव में पूजा मासी ने अपने 100 वर्षीय पिता एसबी गोहिल जो किसानी व बढ़ई का काम करते थे, का अंतिम संस्कार किया।
पूजा मासी ने कहा कि उनके पिता ने परिवार के सभी सदस्यों को यह निर्देश दिया था कि मैं ही उनका अंतिम संस्कार करूं। पूजा गोधरा में मेलदी माला मंदिर में पुजारिन है।
पूजा मासी ने कहा कि उनके पिता ने परिवार के सभी सदस्यों को यह निर्देश दिया था कि मैं ही उनका अंतिम संस्कार करूं। पूजा गोधरा में मेलदी माला मंदिर में पुजारिन है।
घटना २२ जून २०१६ की है | सोर्स अमर उजाला
No comments:
Post a Comment