NIRVAIR.IN, LGBTi+  Updates, Stories, Events, NEWS and Issues

nirvair.in offers Gay, Lesbian, Transgender's, latest NEWS, updates, issues and events. Covering every possible articles for LGBT+ around the Globe, specially from India and neighbouring countries.

Tuesday, 15 October 2019

रेल यात्रियों से जबरन वसूली को लेकर हर दिन औसतन 50 किन्नरों को गिरफ्तार किया

आरटीआई के तहत पूछे गये एक सवाल के जबाव में रेल मंत्रालय ने कहा है कि पिछले चार वर्षों में रेल यात्रियों से जबरन पैसे वसूली को लेकर 73,000 से अधिक, यानि हर दिन औसतन 50 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यात्री अक्सर चलती रेलगाड़ियों में किन्नरों द्वारा परेशान किए जाने और जबरन पैसे वसूली करने को लेकर शिकायत करते हैं। किन्नरों को पैसे देने से मना करने पर कुछ यात्रियों का शारीरिक उत्पीड़न करने का भी मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) इस तरह के मामलों की जांच के लिए नियमित रूप से विशेष अभियान चला रहा है।

आरटीआई के तहत पूछे गये सवाल के जवाब में, रेल मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2015 से इस साल जनवरी तक यात्रियों से पैसे की वसूली करने के आरोप में कुल 73,837 किन्नर गिरफ्तार किए गए। 
इस सवाल के जवाब में कहा गया कि वर्ष 2015 में कुल 13,546, वर्ष 2016 में 19,800, वर्ष 2017 में 18,526 और वर्ष 2018 में 20,566 किन्नरों को  गिरफ्तार किया गया।


रेल मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष जनवरी में 1,399 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था का मामला राज्य के अंतर्गत आने के नाते, चलती रेलगाड़ियों के साथ-साथ रेलवे परिसर में अपराध की रोकथाम, मामलों का पंजीकरण, उनकी जांच और कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों की संवैधानिक जिम्मेदारी हैं, जिनका वे राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के माध्यम से पूरा करते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे दुनिया की  दूसरी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली है, जो लगभग 65,000 किलोमीटर को कवर करती है, जिसके अंतर्गत 8,000 से अधिक स्टेशन आते हैं और प्रतिदिन करीब 19,000 रेलगाड़ियां चलती हैं।

Source: Amar Ujala

No comments:

Post a Comment