आंध्र प्रदेश में ट्रांसजेंडर्स को अब हर महीने 1500 रुपए पेंशन मिलेगी। 18 साल से अधिक उम्र के ट्रांसजेंडर्स इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट ने रविवार को इस नीति पर फैसला लिया। सरकार द्वारा तय की इस नीति में राज्य के 26,000 ट्रांसजेंडरों को फायदा मिलेगा। इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कैबिनेट की इस योजना में ट्रांसजैंडर्स को भी राशन कार्ड, स्कॉलरशिप और पेंशन का मिलेगा फायदा। यही नहीं सरकार की इस स्कीम में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स कराए जाएंगे। सरकार द्वारा ट्रांसजेंडरों को पेंशन जैसी मूलभूत सुविधा देने की यह योजना इससे पहले केरल और ओडिशा शुरू कर चुके हैं।
इसी विषय पर अमर उजाला डॉट कॉम ने ऑनलाइन पोल में अपने पाठकों से सवाल पूछा था ' क्या आप मानते हैं कि 'ट्रांसजेंडर्स को पेंशन' मिलने जैसे कदमों से उनके हालात सुधर सकेंगे?'
पोल के जवाब में हमें कुल 8,281 वोट मिले। इनमें 64.27 फीसदी (5322 वोट) पाठकों ने माना कि ट्रांसजेंडर्स को पेंशन मिलने से उनके हालात सुधरेंगे, जबकि 29.83 फीसदी (2470 वोट) पाठकों ने सवाल के जवाब में असमर्थता जताते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर्स को केवल पेंशन देने से उनके हालात ठीक नहीं होंगे। वहीं 5.91 फीसदी (489 वोट) पाठकों ने इस मुद्दे पर कोई राय जाहिर करने में असमर्थता जताई।
No comments:
Post a Comment