पाकिस्तान में किन्नर कंप्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्रों में अब अपने माता-पिता के स्थान पर गुरु का नाम लिख सकेंगे। पाकिस्तान में कंप्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करने वाली संस्था राष्ट्रीय डाटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) ने बुधवार को मियां आसिया नामक एक किन्नर की याचिका पर सुनवाई के दौरान लाहौर हाईकोर्ट को इसके बारे में सूचित किया।
एनडीआरए ने कोर्ट में यह भी कहा कि किन्नरों को पहचान पत्र जारी करने की एक व्यापक प्रक्रिया तैयार की गई है, जो अज्ञात अभिभावकों के साथ अनाथ बच्चों के पंजीकरण के समान है।
दरअसल, एनएडीआरए अधिकारियों द्वारा पहचान पत्र के नवीकरण से इनकार करने के बाद नादिया ने कोर्ट का रुख किया था। वह पहचान पत्र में माता-पिता के नाम के स्थान पर अपने दिवंगत गुरु का नाम लिखवाना चाहती थी।
Image representative only, taken from open web source.
Article from open feed.
No comments:
Post a Comment