NIRVAIR.IN, LGBTi+  Updates, Stories, Events, NEWS and Issues

nirvair.in offers Gay, Lesbian, Transgender's, latest NEWS, updates, issues and events. Covering every possible articles for LGBT+ around the Globe, specially from India and neighbouring countries.

Saturday, 11 November 2017

इस काम के लिए युवकों ने बना लिया किन्नरों का वेश, जब बाजार में पहुंचे तो...

छह युवक किन्नर का रूप बनाकर ऐसा काम करने में लगे थे कि लेने के देने पड़ गए। युवक किन्नर बनकर लोगों व व्यापारियों से वसूली करना मध्य प्रदेश निवासी छह लोगों को महंगा पड़ा।

घर-घर जाकर वसूली कर रहे इन आरोपियों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में अभी तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है।  

बुधवार को कुछ लोगों ने व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव राय और गोविंद वर्मा को बताया कि नगर क्षेत्र में व्यापारियों व लोगों से हिजड़े वसूली कर रहे हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष राय ने व्यापारियों और कई स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दे दी।

इस पर व्यापारियों ने मीना बाजार, ठाड़ाढुंगा, हथरंगिया, कचहरी वार्डों में इनको तलाशना शुरू कर दिया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि ये सभी आरोपी आदर्श कालोनी में लोगों के घरों में गए हुए हैं। इस पर सभी लोग आदर्श कालोनी पहुंच गए।

लोगों की भीड़ को देखकर आरोपी फरार होने का प्रयास करने लगे। लोग इन्हें पकड़ थाने ले आए।  दरोगा हेमंत कठैत और चीता मोबाइल के सिपाही बिहारी लाल कुशवाहा ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि सभी आरोपी हिजड़े नहीं हैं, बल्कि वे वेश बदलकर लोगों से वसूली कर रहे थे।

इससे पहले यह पिथौरागढ़ से भी वसूली कर चुके हैं। पुलिस को इनके पास से कुछ नगदी भी मिली है। थानाध्यक्ष बीएस बृजवाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान भगवान सिंह सोलंकी (25) निवासी नवाखेड़ा निनौरा उज्जैन, राजूनाथ (27) कजआना इंदौर, जीवन (22) निवासी वरनगर चीकली उज्जैन, किशन नाथ (26)  निवासी पुर्कोदा, गौतमपुरा इंदौर, विनोद (20)निवासी कजआना इंदौर, लाल नाथ (41) इंगबोरिया उज्जैन के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, राजू गड़कोटी, सुनील चौबे, केदार बोहरा, दीपक राय, हेमंत पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Source: Amarujala
Image: Open Web Source

No comments:

Post a Comment