इस्लाम के बारे में माना जाता है कि वह समलैंगिकता के खिलाफ है लेकिन एक ताजा सर्वे के मुताबिक पिछले दस साल में समलैंगिकता को कुबूल करने वाले अमेरिकी मुसलमानों की संख्या तेजी से बढ़ी है जबकि व्हाइट प्रोटेस्टेंट में यह गिनती बहुत कम है।
मैं वॉशिंगटन डीसी में ऐसे ही एक जोड़े से मिली। उरूज और ग्रेसन दो साल से प्यार के रिश्ते में हैं। ग्रेसन ट्रांसजेंडर हैं जबकि उरूज को मर्द, औरत, ट्रांसजेंडर सभी पसंद हैं, यानी वो खुद को क्वीर कहती हैं।
उरूज के पूर्वज हिंदुस्तान के जलालाबाद से हैं और उनका बचपन पाकिस्तान में गुजरा है। 1992 में उनका परिवार अमरीका आ गया। उनके परिवार में उरूज का क्वीर होना किसी टैबू से कम नहीं। ग्रेसन कीनिया से ताल्लुक रखते हैं।
जब मैं उरूज और ग्रेसन के घर पहुंची तो ग्रेसन अपनी साथी उरूज को पियानो पर 'सालगिराह मुबारक' की धुन बनाना सिखा रहे थे। ग्रेसन की मां का जन्मदिन आने वाला है और उरूज उन्हें यह गाकर सुनाना चाहती हैं।
No comments:
Post a Comment