भारतीय मूल की ट्रांसजेंडर ने अमेरिका के एक स्कूल के खिलाफ मुकदमा किया है। आठ साल की ट्रांसजेंडर ने लड़के की ड्रेस पहनने को लेकर मजबूर किये जाने पर स्कूल पर मुकदमा किया। उसके परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूल में उसको नाम से पुकारने से भी इनकार किया गया। ट्रांसजेंडर का नाम निक्की बरार है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ट्रांसजेंडर की मां और पिता ने कैलीफोर्निया के हेरिटेज ओक प्राइवेट एजुकेशन के खिलाफ मुकदमे कर आरोप लगाया है कि स्कूल उसके नाम से पुकारने में लोगों को इनकार करता है।
ऑरेंज काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर मुकदमें में कहा गया कि निक्की को उसकी पसंद की पोशाक नहीं पहनने दी और अपनी इच्छा से टॉयलेट भी नहीं जाने दिया। निक्की ने फरवरी 2017 में स्कूल छोड़ दिया था।
No comments:
Post a Comment